इजरायल फिलिस्तीन : गाजा के युद्ध का 100 वर्षीय इतिहास

इजरायल युद्ध 2023

  • इजरायल फिलिस्तीन के बीच चल रहा है खूनी संघर्ष।
  • अब तक हजारों से भी ज्यादा लोग गवा चुके हैं अपनी जान।

क्या है पूरा मामला?

  • भूमध्य सागर और जॉर्डन नदी के बीच पढ़ने वाला फिलिस्तीन का इलाका मुसलमान यहूदियों और ईसाइयों तीनों के लिए पवित्र स्थल है।
  • 1948 में इजरायल की स्थापना हुई।
  • शहर के केंद्र बिंदु में एक प्राचीन शहर है ओल्ड सिटी।
  • दुनिया भर के ईसाइयों की आस्था का केंद्र है द चर्च ऑफ़ द होली सेपलकर।
  • वाल ऑफ़ द माउंट का बच्चा हिस्सा है पश्चिमी दीवार।
  • चारों मुसलमानों का इलाका सबसे बड़ा यही पर है डोम ऑफ द रॉक्स और मस्जिद अल अक्सा।
  • अल अक्सा मस्जिद मुस्लिम और यहूदी दोनों के लिए पवित्र स्थान है।

मुस्लिम देशो की राय

  • इस बार बटे हुए दिखाई दे रहे हैं मुस्लिम देश।
  • पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने फिलिस्तीन का साफ तौर पर किया समर्थन।
  • कई मुसलमानों देश का इजरायल के साथ राज नायक संबंध है।
  • ईरान और सऊदी अरब के रिश्ते में चौड़ी खाई।

अमेरिका का रुख

  • पूरी तरह इजराइल के पक्ष में खड़ा है अमेरिका।
  • अमेरिका के संबंध इजरायल के साथ बेहतर रहे हैं।
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेरूसलम को घोषित किया था इजरायल की आधिकारिक राजधानी।
  • लंबे समय से चले आ रहे इस संघर्ष पर करना चाहिए पुनर्विचार।

भारत का रुख

  • भारत के रिश्ते फिलिस्तीन और इसराइल दोनों के साथ अच्छे थे।
  • आतंकी हमले के कारण भारत ने किया इजराइल का समर्थन।
  • विदेश मंत्रालय के अनुसार फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत का समर्थन देश की विदेश नीति का एक अभिन्न अंग है।

आगे की राह

  • साल 2016 में यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड ने अल अक्सा मस्जिद पर यहूदियों के दावे को किया था खारिज।
  • 1967 से पहले वाली स्थिति को बहाल करने की अपील करती रही है दुनिया।
  • स्थाई शांति के लिए इसराइल को स्वीकार कर लेनी चाहिए फिलिस्तीनियों की संप्रभुता।
  • मुस्लिम बहुत इलाके वेस्ट बैंक में आधा से ज्यादा यहूदियों को बसाना चाहता है इजराइल।
  • फिलिस्तीन गुटों को स्थाई शांति के लिए छोड़ना होगा हिंसा का रास्ता।
  • दोनों पक्षों को नए नेतृत्व की जरूरत।

गाजा पट्टी

  • जनसंख्या – 2.3 मिलियन
  • क्षेत्रफल – 365 वर्ग Km
  • 1988 में भारत द्वारा मान्यता
  • भारत द्वारा फिलिस्तीन में रिप्रेजेंन्टटिव ऑफिस -1996

IWW के दौरान हाइफा की लड़ाई

  • तीन मूर्ति चौक – तीन मूर्ति हाइपर चौक
  • हाइफा की लड़ाई- सितंबर 1918
  • एचआई के दक्षिण की लड़ाई- नवंबर 1917

कठपुतली राज्य, 1967 एवं 1973 युद्ध

  • 1918 ब्रिटिश अधिकार क्षेत्र
  • 1948 इसराइल राष्ट्र गजा मिश्रा के नियंत्रण में
  • 1959 मिश्रा मिलिट्री नियंत्रण
  • जून 1967 इसराइल अब संघर्ष
  • अक्टूबर 1973 ओम किप्पुर युद्ध ।

कैंप डेविड एवं ओस्लो एकॉर्ड

  • कैंप डेविड एकॉर्ड सितंबर 1978
  • ओस्लो एकॉर्ड 1993 -1995 (PNA स्थापना)
  • 2006 में हमास की चुनावी विजय हमास की स्थापना 1987

गाजा एग्जिट योजना एवं अनिश्जितता

  • गाजा एग्जिट प्लान 2005
  • अगस्त 2005 में नेतान्याहु का इस्तीफा
  • वर्तमान हमला एवं निश्चितता

इजराइल – फिलिस्तीन विवाद का इतिहास

  • 1917 बाल्फोर घोषणा- ब्रिटिश फिलिस्तीन मैं “यहूदी लोगों के लिए निवास स्थान” का समर्थन ।
  • WW1 की समाप्ति- फिलिस्तीन ब्रिटेन के कब्जे में।
  • 1922 1935 बड़ी संख्या में यहूदी प्रवासियों का आगमन (135000 प्रवासी)
  • अरब और प्रवासियों के बीच संघर्ष शुरू।
  • 1948 ब्रिटेन संघर्ष समाप्त करने में असफल।
  • ब्रिटेन मामले से बाहर, विवाद नवगठित UN को हस्तांतरित, विभाजन योजना – अरब को स्वीकार।

हमास ने अभी क्यों हमला –

इजराइल फिलीस्तीन के बिगडते रिश्ते –

  • वेस्ट बैंक में इजरायल की छापेमारी इस वर्ष 300 से अधिक फिलीस्तीनी लोगों की मौत ।
  • येरूशलम अल अक्सा मस्जिद पुलिस रैड दोनो पक्षों के बीच एयर अटैक ।
  • कई अन्य छोटी -2 झडपे ।
  • फिलीस्तीनी नागरिकों में क्रोध हमास द्वारा उसी क्रोध का फायदा ।

इजरायली समाज में विभाजन –

  • दक्षिणपंथी सरकार – सरकारी संस्थानो को और मजबूत करने की कोशिश
  • नागरिक समाज द्वारा कई समय से आंदोलन ।
  • सिविल और सैन्य सेवाओं से जुडें कई लोग सरकार के खिलाफ सैन्य रिजर्व बल ।
  • इजरायली समाज में काफी विभाजन ।

भू – राजनीतिक दृृष्टिकोण –

  • इजरायली और सऊदी अरब के बीच रिश्तों में सुधार ।
  • सऊदी अरब सबसे प्रभावशाली अरब देश ( दो मस्जिद मौजूद ) इस्लामिक देशों का नेता ।
  • समीकरणें में बदलाव हमास के विरुद्ध ।

इजरायल vs हमास युद्ध – की स्थिति

  • हमास ने गाजा पट्टी की और से इसराइल पर 5000 रॉकेट दागे गए हैं।
  • जिसकी वजह से एक विश्व के एक दूसरे मोर्चे पर युद्ध छिड़ने की संभावना प्रबल है।
  • क्योंकि इसराइल ने इस घटना को “स्टेट ऑफ वॉर” बताकर अपना कड़ा रुख स्पष्ट कर दिया है।
  • स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत ने अपने लोगों के लिए एडवायजरी जारी कर दी है।
  • मोहम्मद दाइफ जो इसराइल जैसे ताकतवर देश पर हमले का नेतृत्व कर रहा है।
  • हमास ने इसराइल पर इस हमले को ऑपरेशन “अल-अक्सा स्टार्म” नाम दिया है।
  • यह मस्जिद का नाम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *